मोटोरोला ने भारत में शैटर प्रूफ स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Moto X Force लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी शैटर प्रूफ स्क्रीन है जो गिरने पर नहीं टूटेगी. कंपनी ने इसके स्क्रीन की मजबूती को दिखाने के लिए इसकी वीडियो भी जारी किए हैं जहां इसे गिराकर दिखाया गया है.
इस मजबूत स्मार्टफोन के 32GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि 64GB वैरिएंट 53,999 रुपये में मिलेगा. इसकी बिक्री 8 फरवरी से शुरू होगी. इसकी स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 2TB तक की जा सकती है.
सिर्फ फ्लिपकार्ट पर नहीं बल्कि दूसरे स्टोर्स पर भी मिलेगा यह स्मार्टफोन
मोटोरोला के दूसरे स्मार्टफोन के तरह ही यह भी डस्ट प्रूफ और पानी से खराब न होने वाला बनाया गया है. इस फोन की स्क्रीन चार लेयर से बनाई गई है. इसके अलावा, स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें एक खास तरह की कोटिंग भी की गई है.
भारत में यह फोन तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा जिनमें व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही नहीं बल्कि अमेजन पर भी मिलेगा. कंपनी ने इस फोन को क्रोमा रिटेल सहित दूसरे रिटेल स्टोर्स पर भी बेचेगी.
क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ टर्बो चार्जिंग
5.4 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 64 बिट का स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU लगाया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,760mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 30घंटे का बैकअप देगी.
इसके अलावा यह फोन टर्बो चार्चिंग सपोर्ट करता है, यानी 8 मिनट चार्ज करके इसे 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. फिलहाल इस फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिया जाएगा पर अगले कुछ हफ्तों में इसमें मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा.