scorecardresearch
 

Moto G7, G7 Plus, G7 Play और G7 Power लीक: अगले महीने होंगे लॉन्च!

Motorola के नए स्मार्टफोन्स Moto G7, G7 Plus, G7 Play और G7 Power लॉन्च होने वाले हैं. उम्मीद है कंपनी एक साथ चार स्मार्टफोन लॉन्च कर दे, क्योंकि रेंडर इन सभी के लीक हुई हैं. कुछ जानकारियां भी लीक हुई हैं जिनके मुताबिक इनमे कुछ क्रांतिकारी नहीं होगा. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय मार्केट में कंपनी यूजर्स को कैसे लुभाती है.

Advertisement
X
Moto G7 Plus leak (DroidShut)
Moto G7 Plus leak (DroidShut)

Advertisement

मोटोरोला जल्द ही Moto G7 स्मार्टफोन लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी में है. एक ताजा लीक में चार स्मार्टफोन्स दिखे हैं – Moto G7, G7 Plus, G7 Play और G7 Power.  ड्रॉयडशाउट की रिपोर्ट के मुताबिक Moto G7 और G7 Plus में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया जाएगा. हाल ही में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच का ट्रेंड आया है जिसे अब मोटोरोलो फौलो करने की तैयारी में है.

हालांकि G7 Play और G7 Power साधारण नॉच होगा. इन नए मॉडल्स के रेंडर्स लीक हुए हैं और ये 2019 में लॉन्च किए जाएंगे. उम्मीद है कि जनवरी में ही इसे पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चारों स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले वाले हैं, लेकिन नॉच और चिन जरूर मिलेंग. फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल पर ही मिलेगा, जहां मोटोरोला की ब्रांडिंग होती है.

Advertisement

इन स्मार्टफोन्स में से G7 Play और G7 Power में एक ही रियर कैमरा दिया जाएगा, जबकि बाकी दोनों स्मार्टफोन्स में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा. 

पिछले महीने की FCC फाइलिंग के मुताबिक Moto G7 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है. G7 Power में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और प्रोसेसर में इसमें भी स्नैपड्रैगन 660 होगा. इसके अलावा Moto G7 Play  इनमें से सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है, जबकि G7 Plus सबसे महंगा होगा.

सॉफ्टवेयर फ्रंट पर कंपनी लगभग स्टॉक एंड्रॉयड ही देती है जिसमें मोटोरोला के कुछ ट्वीक्स होते हैं. भारतीय मार्केट में मोटोरोला अपनी पैठ बनाने के लिए मशक्कत करती हुई दिख रही है. क्योंकि कंपनी ने बेजल लेस डिस्प्ले वाले ट्रेंड को थोड़े लेट से फौलो किया जिसकी वजह से कंपनी की लोकप्रियता में भी गिरावट आई है. अब देखना होगी कंपनी इन स्मार्टफोन्स की कीमत कितनी आक्रामक रखती है.

Advertisement
Advertisement