प्रौद्योगिकी कंपनी मोटोरोला ने आज कहा कि वह भारत और ब्रिटेन में 13 मई को नया स्मार्टफोन 'मोटो ई' पेश करेगी.
कंपनी नया स्मार्टफोन पेश करने के लिए नई दिल्ली और लंदन में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी. कंपनी का यह स्मार्टफोन 4.3 इंच स्क्रीन वाला हो सकता है और इसकी कीमत बजट खंड में रहने की संभावना है.
माना जाता है कि इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल कैमरा और 1900 एमएएच बैटरी लगी है.
बाजार सूत्रों के मुताबिक, मोटोरोला इस फोन की कीमत अपने मोटो जी के बराबर ही रख सकती है. भारत में मोटो जी का 8जीबी संस्करण करीब 12,000 रुपये में उपलब्ध है.