scorecardresearch
 

Motorola का ये बजट स्मार्टफोन भारत में आज हो रहा है लॉन्च

Motorola Moto G8 Power Lite को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Advertisement
X

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge+ को भारत में पेश किया था. अब कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन Motorola Moto G8 Power Lite को भारत में आज लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे की जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ग्राहकों को लंबी बैटरी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और अल्ट्रा-वाइड मैक्स विजन डिस्प्ले मिलेगा.

Motorola Moto G8 Power Lite को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी भारतीय कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारियां लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएंगी. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. आपको बता दें इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है. इसकी कीमत EUR 169 (लगभग 13,870 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Realme Smart TV के लिए ब्लाइंड ऑर्डर शुरू, जानें डिस्काउंट और प्रॉसेस

Moto G8 Power Lite के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (729x1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का, सेकेंडरी कैमरा 2MP का और टर्शरी कैमरा भी 2MP का ही है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां बैक में मौजूद है.

Advertisement
Advertisement