मोटोरोला मोटो टरबो की प्री-ऑर्डर बुकिंग इस महीने से भारत में भी शुरू हो गई है. ये 64जीबी वाला बैलिस्टिक नायलोन वाला स्मार्टफोन 41,999 रुपये में मिलेगा. इसे फ्लिपकार्ट से बुक किया जा सकता है.
मोटो टर्बो मोटोरोला मोटो मैक्स का ही एक प्रकार है, जो मोटोरोला ड्रॉएड टर्बो एक्सक्लूसिव का वर्जन है. इसमें QHD डिस्प्ले है, जो की LG G3 और सैमसंग गैलैक्सी नोट 4 में देखा जा सकता है. इस डिवाइस की खासियत इसका डिस्प्ले है.
इसके फीचर हैं:
1. 5.2 इंच का एमोएलईडी डिस्प्ले, जो 565 पीपीआई पिक्सल देता है.
2. स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा कवर है.
3. इसमें 3900mAh की बैटरी है, जो कि सोनी एक्सपीरिया जेड3, सैमसंग गैलैक्सी एस6, सैमसंग गैलैक्सी नोट4 और यहां तक की मोटो एक्स (जेन 2) से भी बड़ा है.
4. मोटोरोला मोटो टरबो मोटरोला के टरबो चार्जर को भी सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी 15 मिनट की चार्जिंग से 7 घंटे की बैटरी चलती है.
5. इस फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 का प्रॉसेसर है.
6. मोटोरोला मोटो टरबो स्पोटर्स में 21 मेगापिक्सल रीयर ऑटोफोकस कैमरा है. इसमें f/2.0 एैपरचर और डुअल-एलईडी फ्लैश है.
7. इसमें रीयर कैमरा में स्लोमोशन वीडियो, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर हैं. इसके अलावा इसमें 4 हजार वीडियो 24 एफपीएस में रिकॉर्ड किया जा सकता है.
8. इसमें 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
9. एंड्रॉएड 5.0 लॉलीपॉप आधारित मोटो टर्बो फीचर में वाटर रेपेलेंट नैनो कोटिंग है.
10. मोटो टर्बो में 4G LTE के साथ LTE कैट भी है. इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और GSM/ EDGE/ HSPA+ भी है.