scorecardresearch
 

Moto Z2 Force रिव्यू: ‘कभी न टूटने वाली स्क्रीन, साधारण पैकेज’

Moto Z2 Force निश्चित तौर पर दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग है. इसकी स्क्रीन नहीं टूटती, इसमें मॉड लगते हैं और यह काफी पतला है. यह स्मार्टफोन भारत में बेचा जा रहा है. हमने इस डिवाइस का रिव्यू किया है और अब आप भी जानिए की यह स्मार्टफोन असल ज़िंदगी में कैसा काम करता है.

Advertisement
X
Moto Z2 Force
Moto Z2 Force

Advertisement

मोटोरोला ने फरवरी के मिड में भारत में Moto Z2 Force लॉन्च किया है. फिलहाल इसकी कीमत 34,999 रुपये है. Force यानी ताकत, और यही है इसकी खासियत. कंपनी ने लॉन्च के साथ दावा किया कि इसकी स्क्रीन टूटती नहीं है. क्या दावों पर खरा उतरता है ये स्मार्टफोन? जानेंगे इस रिव्यू में.

क्या कभी न टूटने वाली स्क्रीन दे कर मोटोरोला अपना इस स्मार्टफोन को गेम चेंजर बना सकती है? शायद नहीं. इसलिए हमने रिव्यू में Moto Z2 Force को हर पैमाने पर जांचा परखा है. परफॉर्मेंस, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ ये मुख्य बिंदु हैं जिसके बारे में आप इस रिव्यू में विस्तार से जानेंगे.

इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे-

Moto Z2 Force ड्रॉप टेस्ट के बारे. स्क्रीन टूटती है या नहीं?

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में क्या है इसमें खास?

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो इसमें क्या है आपके लिए खास?

परफॉर्मेंस के मामले में कहां टिकता है ये स्मार्टफोन, कितना तेज है? हैंग करता है या नहीं? ऐप्स रेस्पॉन्स टाइम कैसा है और मल्टी टास्किंग कैसी है?

इसी तरह के सवालों के जवाब आपको इस रिव्यू में मिलेंगे.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Moto Z2 Force को होल्ड करते ही सबसे पहले जो आप नोटिस करेंगे वो इसका स्लीक यानी पतला होना.  यह स्मार्टफोन काफी स्लीक है और होल्ड करने में काफी आसान है. Moto Z सीरीज के स्मार्टफोन में मॉड लगाने का ऑप्शन होता है इसलिए रियर पैनल एक दूसरे से मिलता जुलता ही है. मेटल बॉडी का स्मार्टफोन है और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और मॉड्यूल राउंड है और कैमरा बंप भी आपक नोटिस करेंगे, लेकिन ये इसलिए है, क्योंकि यहां मॉड लगा सकते हैं. इस स्मार्टफोन के लिए मोटोरोला ने इस बार 7000 सीरीज एल्यूमिनिय यूज किया है. रियर बॉटम में मॉड को कनेक्ट करने के लिए गोल्डेन प्वॉइंट्स दिखेंगे जिससे मॉड कनेक्ट किए जाते हैं.

मौजूदा स्थिति की बात करें तो यह स्मार्टफोन रियर से काफी शानदार और प्रीमियम लगता है, लेकिन फ्रंट से ये थोड़ा पुराना लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेंड बेजल लेस डिस्प्ले का है और इसकी डिस्प्ले बेजल लेस नहीं है बल्कि पुराने स्मार्टफोन जैसी ही ट्रेडिशनल है. इसके पीछे की वजह कंपनी बताती है कि अभी तक वो टेक्नॉलॉजी नहीं आई है जो शैटरप्रूफ डिस्प्ले को बेजल लेस बना दे. बहरहाल फोन के फ्रंट बॉटम में ओवल शेप वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो काफी फास्ट और सटीक है. 

Advertisement

डिस्प्ले

Moto Z2 Force में P OLED पैनल दिया गया है जिसका रिजोलुशन 2560X1440 है. चूंकि डिस्प्ले ही इसकी खासियत भी है तो इसके लिए कंपनी ने इसमें शैटर शील्ड टेक्नॉलॉजी वाला ग्लास यूज किया है ताकि गिरने से इसकी स्क्रीन ना टूटे. कंपनी के दावे की बात करें तो मोटोरोला ने कहा है कि इसकी डिस्प्ले न तो कभी टूटेगी और न ही ही इसमें कोई क्रैक आएगा.

डिस्प्ले में 535 पिक्सल प्रति इंच यानी ppi है. कलर्स शानदार हैं, कॉन्ट्रास्ट भी बेहतर है और डार्क ब्लैक भी उम्दा है. इसलिए चाहे गेमिंग हो या वीडियो देखना, हमारा अनुभव बेहतरीन रहा है. इनडोर और आउटडोर में भी डिस्प्ले पर ब्राउजिंग करने या कॉन्टेंट देखने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. सूरज की रौशनी में भी डिस्प्ले को आप आसानी से देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं.

कुल मिला कर इसकी डिस्प्ले शानदार है और हमारा इसे यूज करने का अनुभव भी अच्छा रहा है.

ड्रॉप टेस्ट – हमने इसे ड्रॉप टेस्ट में कंपनी के दावों पर खरा पाया है. फर्श पर हमने से 6 से 10 फिट ऊपर ड्रॉप किया है. हमें इसमें कोई भी क्रैक नहीं दिखा. खास बात ये है कि ज्यादा स्क्रैच भी नहीं लगा. डिस्प्ले तो शैटर प्रूफ है ही, लेकिन साथ ही 7000 सीरीज एल्यूमिनियम की वजह से इसकी बॉडी भी मजबूत है, और इस सीरीज को इसी लिए जाना जाता है.

Advertisement

परफॉर्मेंस

Moto Z2 Force में 2017 का क्वॉल्कॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 835 दिया गया है और इसके साथ इसमें Adreno 540 GPU है. इसमे 4GB रैम है इंटरनल मेमोरी 64GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है तो आप इसमें 2TB तक की मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं जो शायद आपको मिलेगी ही नहीं.

परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन फास्ट है और टास्क आराम से परफॉर्म करता है. हमने डे टू डे लाइफ में कोई लैग महसूस नहीं किया है और गेमिंग के दौरान भी यह फोन अच्छा काम करता है. थोड़ी देर हेवी गेमिंग के बाद या गर्म होता है. ऐप लोडिंग टाइम भी कम है और एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी स्मूद है.

मोटोरोला की खासियत रही है कि यह स्टॉक एंड्रॉयड जैसा ही यूजर इंटरफेस रखता है यानी इसमें मोटोरोला के कुछ खास ऐप्स को छोड़कर ब्लॉटवेयर नहीं मिलते हैं. ज्यादा कस्टमाइजेशन भी नहीं है और प्योर एंड्रॉयड वाली फील भी आपको मिलती है.

इस स्मार्टफोन से मल्टी टास्किंग भी आप आराम से कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए कोई ज्यादा खास फीचर्स आपको नहीं मिलते हैं. इंटरनेट ब्राउजिंग, ऐप्स चलाना, कॉलिंग करनास,वीडियो कॉलिंग करना या फिर ईमेल चेक करना. इन सब में आपको कई लैग देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Moto Z2 Force में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर हैं और अपर्चर f/2.0 है. फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. दो कैमरा क्यों है? मुख्य कैमरा सेंसर RGB है जबकि दूसरा लेंस मोनोक्रोम शूट करता है. क्लिक करने पर बोके इफेक्ट मिलता है. मोनोक्रोम से ब्लैक और व्हाइट फोटो बेहतर आती है और यह RGB सेंसर के साथ मिल कर अच्छी क्वॉलिटी की तस्वीरें तैयार करता है.

कैमरा इंटरफेस की बात करें तो यह दूसरे मोटोरोला स्मार्टफोन जैसा ही है. फोटोग्राफी इनडोर हो या आउटडोर ये आपको अच्छी तस्वीरें क्लिक करके देता है. वीडियो की बात करें तो यहां आप 30 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी बेहतरीन है.

ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन की कमी खलती है और इसकी वजह से कैमरा स्लो है जो आप नोटिस करते हैं. फुल एचडी स्लो मोशन वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसमें आपको 120fps मिलता है. अच्छी रौशनी हो तो बोके इफेक्ट भी अच्छा दिखता है यानी बैकग्राउंड ब्लर अच्छी तरीके से होता है, थोड़ी सी रौशनी कम हुई तो बैकग्राउंड ब्लर आपको निराश करता है.

आउटडोर फोटोग्राफी अच्छी है और क्लीक की गई तस्वीरों की डीटेलिंग से आप निराशन नहीं होंगे. फोटो प्रोसेस होने के बाद आपको सटीक कलर वाले फोटोज मिलते हैं और यह अच्छी बात है. ब्लैक एंड व्हाइट मोड भी अच्छा है. शटर लैग कभी कभी आपको परेशान कर सकता है हमें यह परेशानी हुई है.

Advertisement

कुल मिला कर मुद्दा ये है कि कैमरा इसका ठीक है अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है, लेकिन क्रांतिकारी नहीं है और इसे और बेहतर किया जा सकता था.

बैटरी

Moto Z2 Force में 2,730mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा दो दिन की बैटरी लाइफ का था जो, रियल लाइफ टेस्टिंग मे निराश ही करता है. रेग्यूलर यूज में बैटरी एक दिन चलेगी.यानी गाने सुनेंगे, सोशल मीडिया चेक करेंगे और वीडियोज देखेंगे तो इसे आप रेग्यूलर यूज कर सकते हैं. लूप में वीडियो टेस्टिंग में भी इसकी बैटरी अच्छा बैकअप देगी है.

क्यों खरीदें

इस स्मार्टफोन में दो चीजें ऐसी हैं जो शायद कम ही स्मार्टफोन में मिलेंगी. पहला ये कि आप अगर अक्सर स्मार्टफोन तोड़ देते हैं तो निश्चित तौर पर ये आपके लिए है. चाहे ये कैसे भी गिरे टूटेगा नहीं. दूसरा ये है कि इसमें मॉड का सपोर्ट दिया गया है. बैटरी बैकअप ज्यादा चाहिए तो बैटरी मॉड लगा लीजिए. कैमरा जूम बेहतर करना है तो इसके लिए भी मॉड है. 360 डिग्री कैमरा अटैच करने के लिए भी मॉड ले सकते हैं. अच्छी क्वॉलिटी का ऑडियो चाहिए तो इसके लिए भी आप मॉड खरीद सकते हैं. ये सुविधा इस स्मार्टफोन को दूसरों से अलग बनाती है. अगर आप मोटोरोला के फैन हैं तो आपके लिए इस स्मार्टफोन में काफी कुछ नया है और शानदार है.

Advertisement

क्यों ना खरीदें

फोटोग्राफी में ऐवरेज है, बैटरी लाइफ कुछ खास नहीं है और बेजल लेस डिस्प्ले के ट्रेंड में यह हैंडसेट फ्रंट से पुराने स्टाइल का लगता है.

आज तक रेटिंग – 3.5/5

Advertisement
Advertisement