scorecardresearch
 

Moto Z2 Force भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Moto Z2 Force में 5.5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसें न टूटने वाला डिस्प्ले पैनल लगाया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो वेरिएंट हैं जिनमें से एक में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है . आप माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बढ़ा भी सकते हैं.

Advertisement
X
Moto Z2 Force Edition
Moto Z2 Force Edition

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने आज भारत में शैटर प्रूफ डिस्प्ले वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Moto Z2 Force में शैटर प्रूफ डिस्प्ले के साथ शैटर शील्ड टेक दिया गया है ताकि गिरने से इसकी स्क्रीन नहीं टूटे.

Moto Z2 Force की कीमत 34,999 रुपये है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी और इसे Moto Hub स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. बिक्री 15 फरवरी से ही शुरू होगी.  

इस स्मार्टफोन में वॉटर रेपेलेंट नैनो कोटिंग दी गई है जिससे अगर पानी के छींटे पड़ भी जाएं तो कोई मुश्किल नहीं है . बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 540 जीपीयू दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ टर्बो पावर पैक मोटो मॉड दिया गया है. इसकी असल कीमत 5,999 रुपये है.

Moto Z2 Force में 5.5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसें न टूटने वाला डिस्प्ले पैनल लगाया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो वेरिएंट हैं जिनमें से एक में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है . आप माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बढ़ा भी सकते हैं.

Advertisement

Moto Z2 Force एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Oreo दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस, लेजर ऑटो फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.   

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 2,730mAh की है.

मोटोरोला ने दावा किया है कि स्क्रीन टूटने की 4 साल की गारंटी दी गई है अगर गिर कर स्क्रीन टूट गई तो नई लागई जाएगी.  

Advertisement
Advertisement