scorecardresearch
 

Motorola One Fusion+ भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें खूबियां

Motorola One Fusion+ को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Credit- Flipkart
Credit- Flipkart

Advertisement

Motorola One Fusion+ को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है. ऐसे में ये साफ है कि लॉन्च के बाद स्मार्टफोन की बिक्री यहीं से की जाएगी. इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जा रहा है.

Motorola One Fusion+ की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे की जाएगी. कीमत की बात करें तो यूरोप में इसके सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट को EUR 299 (लगभग 25,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था. भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट वाइट में उतारा गया था.

ये भी पढ़ें: WhatsApp Payments ब्राजील में लॉन्च, फोटो भेजने जितने आसान होंगे ट्रांजेक्शन: जकरबर्ग

Advertisement

Motorola One Fusion+ के स्पेसिफिकेशन्स

चूंकि इसे पहले ही यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. इसलिए इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स हमें पता हैं. ये स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. ये पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है.

Advertisement
Advertisement