नाम से ही समझा जा सकता है कि ये कंपनी के वन सीरीज का फोन होगा. फिलहाल मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है. हालांकि लीक्स में काफी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं. एक लीक के मुताबिक इसमें 4,000mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और 6GB तक रैम होगा.
कंपनी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए कोई लॉन्च इवेंट नहीं कर रही है. बल्कि इसकी सॉफ्ट लॉन्चिंग की जा रही है. यानी इसे सीधे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया जाएगा. आपको बता दें चूंकि फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर जारी किया गया था, ऐसे में साफ है कि इसे लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा.
आपको बता दें मोटोरोला का ये फोन पहली बार भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है. इसे अभी तक कहीं लॉन्च नहीं किया गया है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4,000mAh की बैटरी और 6.2-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (13MP+2MP+2MP) मिल सकता है. ये तय है कि इसमें से एक कैमरा मैक्रो कैमरा होगा. इसे फ्लिपकार्ट पर भी टीज किया गया था. वहीं फ्रंट में 8MP कैमरा भी दिया जा सकता है. लीक्ड जानकारियों के मुताबिक इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा.