Motorola One Vision को आज भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग आज दिल्ली में एक इवेंट के दौरान की जाएगी. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें डिस्प्ले में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसे सबसे पहले पिछले महीने ब्राजील में पेश किया गया था और उसके बाद दुनियाभर के कई हिस्सों में इसे उपलब्ध कराया गया है.
Motorola One Vision इंडिया के लॉन्च इवेंट को फ्लिपकार्ट और यूट्यूब से लाइव देखा जा सकता है. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. कंपनी इस स्मार्टफोन को पिछले काफी दिन से टीज कर रही थी. साथ ही ये भी पुष्टि की जा चुकी है कि इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट से बेचा जाएगा. ब्राजील में इसकी कीमत BRL 1,999 (लगभग 35,800 रुपये) रखी गई है. हालांकि इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत EUR 299 (लगभग 23,500 रुपये) है. ऐसे में भारतीय कीमत इसी के आसपास हो सकती है. इसे ब्राउन और सफायर ब्लू वाले दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था.
Motorola One Vision के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच (1080x2520 पिक्सल) सिनेमाविजन पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का 2.2GHz ऑक्टा-कोर Exynos 9609 प्रोसेसर दिया गया है और ये स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 (पाई) पर चलता है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल 4GB रैम दिया गया था. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां प्राइमरी सेंसर 48MP का है और सेकेंडरी सेंसर 5MP का है. इस कैमरे में नाइट विजन मोड भी मिलेगा. मोटोरोला One Vision में सेल्फी के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. चूंकि ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसलिए इसमें लगातार 2 साल तक अपडेट मिलेगा.
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन की बैटरी 3500mAh की है. यहां ग्राहकों को टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C पोर्ट, NFC, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मौजूद है.