scorecardresearch
 

स्टॉक एंड्रॉयड और 48MP कैमरे के साथ Motorola One Vision लॉन्च

मोटोरोला ने अपने One Vision स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन जो स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है.

Advertisement
X
Motorola One Vision
Motorola One Vision

Advertisement

Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन One Vision को पेश कर दिया है. मोटोराला का ये नया मिड रेंज स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है, क्योंकि ये एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. One Vision मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. इसके अलावा इसमें- 21:9 सिनेमैटिक स्क्रीन, पंच होल डिस्प्ले और सैमसंग प्रोसेसर दिया गया है.    

Motorola One Vision में 6.3-इंच (1080x2520 पिक्सल) सिनेमाविजन पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का Exynos 9609 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल 4GB रैम के साथ पेश किया गया है. उम्मीद है कि इसे बाद में दूसरे वेरिएंट में भी उतारा जा सकता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए यहां डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. इस कैमरे में नाइट विजन मोड भी मिलेगा. यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. चूंकि ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसलिए इसमें लगातार 2 साल तक अपडेट मिलेगा.

Advertisement

Motorola One Vision स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 (पाई) पर चलता है. इसकी बैटरी 3500 mAh की है. यहां ग्राहकों को टाइप-C पोर्ट मिलेगा. इस फोन को ब्लू और ब्रोंज शेड्स में ग्राहक खरीद पाएंगे. फिलहाल इसे ब्राजील के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. यूरोपियन बाजारों में इसकी सेल शुक्रवार से शुरू की जा सकती है. इसकी कीमत $335 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
Advertisement