scorecardresearch
 

Motorola P30 Note स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

इस स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
X
Motorola P30 Note
Motorola P30 Note

Advertisement

मोटोरोला P-30 को आधिकारिक करने के बाद लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने P30 Note की चीन में लॉन्च कर दिया है. इसे 'P' सीरीज पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है. ये स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में Motorola P30 की ही तरह दिखता है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये कुछ अलग है. इसे ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है.

मोटोरोला P30 की कीमत 4GB रैम वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 20,700 रुपये) और 6GB रैम वेरिएंट के लिए CNY 2,299 (लगभग 23,800 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे मर्करी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसे बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर इस स्मार्टफोन के साथ JBL के हेडफोन्स दे रही है.

Motorola P30 Note के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो+नैनो+माइक्रोएसडी) सपोर्ट वाला Motorola P30 Note एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ZUI 4.0 पर चलता है और इसमें 19:9 रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.2-इंच (2246x1080 पिक्सल) फुल-HD+ 2.5 कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन्स और Adreno 509 GPU के साथ 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो P30 Note के रियर में डुअल-टोन LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 12 मेगापिक्सल का कैमरा ग्राहकों को मिलेगा. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement