अमेरिकी मोबाइल कंपनी मोटोरोला अपने लोकप्रिय और सस्ते स्मार्टफोन Moto E इस साल मई तक भारत में लाने की योजना बना रही है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम होगी. कंपनी ने ये कदम शिओमी और यू जैसे ब्रांड को बाजार में टक्कर देने के लिए उठाया है.
चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने पिछले साल गूगल से मोटोरोला का अधिग्रहण किया था. कंपनी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिये अपने हैंडसेट उपभोक्ताओं को बेचती है. मोटोरोला इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने कहा कि हम अगले दो महीने में भारत में Moto E का 4जी मॉडल पेश करने की उम्मीद कर रहे हैं.
दो सप्ताह पहले मोटोरोला ने उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया के 50 से अधिक देशों में नये Moto E के 3जी और 4जी वर्जन पेश किए जाने की घोषणा की थी. उपकरणों की कीमत के बारे में बोनी ने कहा कि हमने कीमत पर अभी निर्णय नहीं किया है लेकिन हमारा मानना है कि कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी.
इनपुट: भाषा