Motorola Razr (2019) लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. मोटोरोला ने Razr (2019) की भारत में लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया है. ये टीजर ट्वीट के जरिए जारी किया गया है. आपको बता दें इस मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया था. हालांकि इसकी बिक्री जनवरी में शुरू होगी. इस स्मार्टफोन का मुकाबला सैमसंग Galaxy Fold और Huawei Mate X से रहेगा.
मोटोरोला इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए ये घोषणा की है कि Motorola Razr (2019) को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कोई रिलीज डेट या कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी ने नवंबर में इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही अपनी भारतीय वेबसाइट पर एक रजिस्ट्रेशन पेज जारी किया है, जहां इच्छुक ग्राहक अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
फिलहाल कंपनी ने Motorola Razr (2019) की भारतीय कीमत की घोषणा नहीं की है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ये कीमत पिछले महीने US में अनाउंस की गई कीमत के आसपास हो सकती है. ये कीमत $1,499 (लगभग 1,06,000 रुपये) है. वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें भारत में Galaxy Fold को 1,64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.The iconic #motorolarazr that's built to match your style. Get ready to #feeltheflip of #razr, soon in India. Register now and #bethefirst to know all about it. https://t.co/PEWSO8uzsQ pic.twitter.com/7J3tAONIBy
— Motorola India (@motorolaindia) December 13, 2019
Motorola Razr (2019) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें अनफोल्डेड स्टेट में 6.2-इंच फ्लेक्सिबल OLED HD+ (876x2142 पिक्सल) डिस्प्ले और फोल्डेड स्टेट में 2.7-इंच (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलता है. फोल्डेड स्टेट वाला ये क्विक डिस्प्ले सेल्फी कैप्चर करने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक कंट्रोल करने जैसे कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
Motorola Razr (2019) में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोल्डेड स्टेट में इससे सेल्फी क्लिक किया जा सकता है, वहीं अनफोल्डेड स्टेट में प्राइमरी सेंसर के तौर पर काम में लाया जा सकता है. इसके अलावा 5MP का सेकेंडरी कैमरा डिस्प्ले नॉच में दिया गया है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है और इसकी बैटरी 2,510mAh की है. इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.