कंपनी के मुताबिक US में Motorola Razr (2019) की सेल 9 जनवरी 2020 से शुरू होगी. आपको बता दें इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा. हालांकि निश्चित समय की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. कंपनी ने इंडिया वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पेज सेट किया है, इच्छुक ग्राहक यहां अपडेट्स के लिए साइन अप कर सकते हैं.
US में Motorola Razr की कीमत $1,499.99 (लगभग 1,07,400 रुपये) रखी गई है. फिलहाल इसकी भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें भारत सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1,64,999 रुपये है.
Motorola Razr (2019) के स्पेसिफिकेशन्स
नया मोटोरोला Razr (2019) ओरिजनल मोटोरोला Razr की ही तरह दिखाई देता है. हालांकि इसमें सबकुछ बदल गया है. इस नए फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 6.2-इंच फ्लेक्सिबल OLED HD+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है, इसे पूरी तरह से हाफ फोल्ड किया जा सकताहै. फोल्डेड स्टेट में यूजर्स सेकेंडरी 2.7-इंच (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसे सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने जैसे काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. फोन के फोल्ड होने के बाद इसे सेल्फी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और अनफोल्ड होने के बाद इसे प्राइमरी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है. कैमरा सॉफ्टवेयर में कंपनी ने नाइट विजन मोड को भी ऐड किया है. ऐस में लो-लाइटिंग कंडीशन में भी बेहतरीन फोटोज ली जा सकेंगी.
Motorola Razr में अंदर की तरफ एक 5MP कैमरा भी दिया गया है. ये मेन डिस्प्ले के नॉच में दिया गया है. इससे तब सेल्फी ली जा सकेगी, जब आप फोन को फोल्ड ना करना चाहें. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है. इसके बॉटम चिन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है.
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6GB रैम और 2510mAh की बैटरी दी गई है. इसमें बैटरी के लिए 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इतनी छोटी बैटरी के साथ ये फोन दिनभर कैसे चल पाता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें को सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है. हालांकि इसमें eSIM कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यहां NFC सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE और GPS का सपोर्ट दिया गया है.