scorecardresearch
 

Motorola के 9 स्मार्टफोन में जल्द मिलेगा Marshmallow का अपडेट

मोटोरोला ने अपने कुछ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो अपडेट का ऐलान कर दिया है. दूसरी मोबाइल कंपनियां नए एंड्रॉयड अपडेट में काफी समय लेती हैं पर मोटोरोला का ट्रैक रिकॉर्ड इस मामले में काफी बेहतर है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

मोटोरोला ने अपने कुछ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो अपडेट का ऐलान कर दिया है. दूसरी मोबाइक कंपनियां नए एंड्रॉयड अपडेट में काफी समय लेती हैं पर मोटोरोला का ट्रैक रिकॉर्ड इस मामले में काफी बेहतर है.

भारत में Moto X Play लॉन्च के दौरान मोटोरोला के अधिकारी ने बताया था कि मोटोरोला डिवाइस में सबसे पहले मार्शमैलो आएगा. और अब मोटोरोला ने अपने उन डिवाइस की लिस्ट जारी की है, जिनमें मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा.

पढ़ें: 5 अक्टूबर से जारी होगा Marshmallow का अपडेट

गौरतलब है कि मोटोरोला इंडिया ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी है कि भारत में मोटोरोला का फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style कुछ दिनों में ही लॉन्च होगा. इस फोन में हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है जो OnePlus 2 को कड़ी टक्कर देगा.

मोटोरोला के स्मार्टफोन जिसमें Android 6.0 मार्शमैलो दिए जाएंगे:

  • Moto X Style
  • Moto X Pure Editon
  • Moto X Play
  • Moto X (Gen 2)
  • Moto G (Gen 2)
  • Moto G (Gen 3)
  • Moto Turbo
  • Droid Turbo
  • Moto MAXX
  • Nexus 6

Advertisement
Advertisement