अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का नया स्मार्टफोन शामु यानी नेक्सस 6 के बारे में कुछ सूचनाएं लीक हो गई हैं. उसकी एक इमेज ड्रॉयड लाइफ में दिखाई गई है. पिछले हफ्ते भी मोटोरोला के इस आने वाले फोन के फोटो लीक हो गए थे जिसमें उसका पिछला हिस्सा दिख रहा था.
अब कहा जा रहा है कि यह फोन LG G3 के टक्कर का है और इसकी लंबाई और डिजाइन उसी तरह की है. ऐसा लगता है कि यह एंड्रॉयड L के एओएसपी संस्करण पर आधारित है.
यह फोन भी कुल मिलाकर मोटो x की तरह का लग रहा है लेकिन इसका आकार बड़ा है और इसका स्क्रीन 5.9 इंच का है. इसके किनारे गोलाकार हैं. पहले कहा गया था कि यह 2.6 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से लैस होगा और इसका रैम 3 जीबी का होगा तथा इसका इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी का होगा.
अंदाजा है कि इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा और फ्रंट 2 मेगापिक्सल का. समझा जाता है कि इसकी बैटरी बेहद शक्तिशाली होगी और यह 3200 एमएएच की होगी.