scorecardresearch
 

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन शामु की तस्वीरें लीक, बड़े आकार का है फोन

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का नया स्मार्टफोन शामु यानी नेक्सस 6 के बारे में कुछ सूचनाएं लीक हो गई हैं. उसकी एक इमेज ड्रॉयड लाइफ में दिखाई गई है. पिछले हफ्ते भी मोटोरोला के इस आने वाले फोन के फोटो लीक हो गए थे जिसमें उसका पिछला हिस्सा दिख रहा था.

Advertisement
X
Motorola Shamu
Motorola Shamu

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का नया स्मार्टफोन शामु यानी नेक्सस 6 के बारे में कुछ सूचनाएं लीक हो गई हैं. उसकी एक इमेज ड्रॉयड लाइफ में दिखाई गई है. पिछले हफ्ते भी मोटोरोला के इस आने वाले फोन के फोटो लीक हो गए थे जिसमें उसका पिछला हिस्सा दिख रहा था.

Advertisement

अब कहा जा रहा है कि यह फोन LG G3 के टक्कर का है और इसकी लंबाई और डिजाइन उसी तरह की है. ऐसा लगता है कि यह एंड्रॉयड L के एओएसपी संस्करण पर आधारित है.

यह फोन भी कुल मिलाकर मोटो x की तरह का लग रहा है लेकिन इसका आकार बड़ा है और इसका स्क्रीन 5.9 इंच का है. इसके किनारे गोलाकार हैं. पहले कहा गया था कि यह 2.6 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से लैस होगा और इसका रैम 3 जीबी का होगा तथा इसका इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी का होगा.

अंदाजा है कि इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा और फ्रंट 2 मेगापिक्सल का. समझा जाता है कि इसकी बैटरी बेहद शक्तिशाली होगी और यह 3200 एमएएच की होगी.

Advertisement
Advertisement