मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन Moto-E की कीमतें गिरा दी हैं. कंपनी ने इस मॉडल के भारत में एक साल पूरे होने पर यह कदम उठाया है. मोटोरोला ने हाल ही में फ्लिपकार्ट के जरिए तीस लाख फोन बेचने का रिकॉर्ड बनाया था. कंपनी ने यह स्मार्टफोन पिछले साल 6,999 रुपये में बेचना शुरू किया था, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 5,999 रुपये कर दी है. कंपनी और भी कई तरह के ऑफर दे रही है.
#MotoDays are here and we have some exciting offers for you! Only on @Flipkart: http://t.co/sj7nm94ZjO pic.twitter.com/XzZwbZOVdF
— Motorola India (@MotorolaIndia) February 9, 2015
बताया जाता है कि कंपनी की बायबैक स्कीम भी जारी है और उसके जरिये वह मोटो G पर 4,000 तक का डिस्काउंट दे रही है. मोटो X (सेकेंड जेनरेशन) के साथ कंपनी 8,990 रुपये का मोटो डेक ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है. एक अच्छी खबर ये भी है कि कंपनी मोटो-ई के लिए एंड्रॉयड 5.0.2 का सोक टेस्ट कर रही है.
मोटो-ई खरीदने पर यूजर्स को दो महीने तक 500 एमबी का 3जी/2जी डाटा प्रति माह मिलेगा. यह ऑफर एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 3जी/2जी सर्कल में मिलेगा, जबकि पोस्टपेड ग्राहकों को 3जी सर्कल में 150 रुपये या 2जी सर्कल में 100 रुपये का बिल में डिस्काउंट दिया जाएगा.