scorecardresearch
 

तीन महीने में एक करोड़ मोटोरोला फोन बिके

लेनोवो ने घोषणा की है कि 31 मार्च 2014 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने एक करोड़ मोटोरोला फोन बेच दिए हैं. चीन की इस कंपनी ने पिछले साल मोटोरोला कंपनी को खरीद लिया था. यह पहला मौका है कि मोटोरोला के एक करोड़ हैंडसेट बिके हैं.

Advertisement
X
File Image
File Image

लेनोवो ने घोषणा की है कि 31 मार्च 2014 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने एक करोड़ मोटोरोला फोन बेच दिए हैं. चीन की इस कंपनी ने पिछले साल मोटोरोला कंपनी को खरीद लिया था. यह पहला मौका है कि मोटोरोला के एक करोड़ हैंडसेट बिके हैं.

Advertisement

2014 की पहली तिमाही में मोटोरोला ने दुनिया भर में 65 लाख स्मार्टफोन बेचे थे. कंपनी ने भारत में फ्लिपकार्ट से मिलकर दस महीनों में तीस लाख फोन बेचे थे.

अब मोटोरोला चीन के बाजार में आक्रामक ढंग से फिर से उतरी है और वहां उसने अपने मॉडल मोटो x, मोटो प्रो-एक्स और मोटो G भी उतार दिया है. ये स्मार्टफोन बहुत सफल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी वहां शीघ्र ही एक बजट फोन उतारेगी.

Advertisement
Advertisement