scorecardresearch
 

मोटोरोला ने भारत और ब्राजील के Moto X Style यूजर्स के लिए जारी किया मार्शमैलो का अपडेट

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया है जो अभी अब कंपनी के नए नेक्सस स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है. स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने उन 9 फोन की लिस्ट जारी की थी जिनमें मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा. अब कंपनी ने अपने दो फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में मार्शमैलो देना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
Moto X 2nd Gen के यूूजर्स को मिलेगा Marshmallow
Moto X 2nd Gen के यूूजर्स को मिलेगा Marshmallow

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया है जो अभी अब कंपनी के नए नेक्सस स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है. स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने उन 9 फोन की लिस्ट जारी की थी जिनमें मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा. अब कंपनी ने अपने दो फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style और Moto X (Gen 2) के मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: इन 9 स्मार्टफोन में मिलेगा Marshmallow


मोटोरोला सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि भारत और ब्राजील के Moto X Style यूजर्स को कुछ स्टेज के जरिए मार्शमैलो के अपडेट मिलने शुरू होंगे. इसके अलावा फिलहाल ब्राजील के यूजर्स को Moto X (Gen 2) में मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा.

कंपनी मार्शमैलो का अपडेट कई स्टेज में जारी करेगी, जिससे सभी डिवाइस में अपडेट मिलने में कुछ हफ्ते लगेंगे. गौरतलब है कि एंड्रॉयड मार्शमैलो में काफी नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एप परमिशन और बैट्री सेविंग के लिए डोज मोड मुख्य रूप से शामिल हैं. साथ ही गूगल का यह भी दावा है कि नया एंड्रॉयड पहले से ज्यादा तेज होगा.

Advertisement
Advertisement