scorecardresearch
 

अब आ गई भारत में मोटोरोला की स्मार्टवॉच मोटो 360

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 पेश कर दी है. लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं घोषित की है. यह ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के जरिये बेची जाएगी.

Advertisement
X
स्मार्टवॉच मोटो 360
स्मार्टवॉच मोटो 360

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 पेश कर दी है. लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं घोषित की है. यह ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के जरिये बेची जाएगी.

Advertisement

मोटो 360 की स्क्रीन 1.56 इंच की है और यह बैकलिट यानी पीछे से रोशन है. यह एलसीडी डिस्पले वाली है और इसलिए इसमें तस्वीरें वगैरह बहुत स्पष्टता के साथ दिखती हैं. इसका रिजॉल्यूशन 320x290 पिक्‍सल है. यह स्टेनलेस केस में है और इसमें दो शेड डार्क तथा लाइट का ऑप्शन है. इसमें लेदर बेल्ट भी है. इसकी बैटरी 320 एमएएच की है. इसमें ओएमएपी 3 प्रोसेसर है. इसका रैम 512 एमबी का है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी बैटरी इतनी शक्तिशाली है कि बिना चार्ज किए दिन भर चलती है.

यह स्मार्टवॉच अमेरिका में 249 डॉलर (लगभग 15,000 रुपये) में मिलेगी. भारत में इसकी कीमत करीब-करीब इतनी ही होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement