चीनी टेक कंपनी लेनेवो की सब्सिडयरी Motorola भारत में आज TV लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ पार्टनर्शिप की है. आज इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और इवेंट की शुरुआत 11.30 बजे से होगी.
Motorola TV के बारे में बात करें तो फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस टीवी में क्या नई खासियत होगी. हालांकि इतना तय है कि ये ये स्मार्ट टीवी होगा और Android बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसे फुल एचडी या 4K रेज्योलुशन के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है.
Motorola TV के अलावा आज दोपहर 12 बजे कंपनी भारत में एक नया स्मार्टफोन भी लॉन्च कर रही है. Moto E6S को भारत में आज पेश किया जाएगा. ये बजट स्मार्टफोन है और इसे पहले Moto E6 Plus के नाम से दूसरे देशों में लॉन्च किया जा चुका है.
Moto E6S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें MediaTek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टोफोन में 4GB रैम है और ये Android 9 Pie पर चलता है.
Moto E6S में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और डेप्थ सेंसिंग के लिए है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Moto E6S की कीमत भारत में क्या होगी फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन कंपनी ने Moto E6 Plus को लैटिन अमेरिका में 139 यूरो में लॉन्च किया था. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये 11000 रुपये होता है. उम्मीद की जा सकती है इसे भारत में कंपनी 10000 रुपये के अंदर लॉन्च करेगी.