scorecardresearch
 

मोटोरोला भारत में पेश करेगी धमाकेदार मोटो मैक्स

फ्लिपकार्ट ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक स्मार्टफोन के बारे में संक्षिप्त सूचना दी है और सिर्फ इतना ही बताया है कि यह मोटोरोला के किसी फोन के बारे में है. इसमें मोटोरोला का लोगो और कैप्शन भी है.

Advertisement
X
मोटोरोला
मोटोरोला

फ्लिपकार्ट ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक स्मार्टफोन के बारे में छोटी-सी जानकारी दी है और सिर्फ इतना ही बताया है कि यह मोटोरोला के किसी फोन के बारे में है. इसमें मोटोरोला का लोगो और कैप्शन भी है.

Advertisement

अब पता चला है कि फ्लिपकार्ट मोटोरोला के नए मॉडल मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो के भारत में लॉन्च की बात कर रहा है. इस शानदार स्मार्टफोन को भारत में मोटो मैक्स के नाम से उतारा जाएगा. इसे पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका में पेश किया गया था.

मोटो मैक्स की खास बातें
* स्क्रीन- 5.2 इंच(1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्पले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर- 2.7 GHz क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर
* रैम- 3GB, 32/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4.4 9 (किटकैट) लॉलीपॉप में अपग्रेड होने के लायक
* कैमरा- 21 Mp रियर डुअल फ्लैश के साथ, f/2.0 अपर्चर के साथ
* फ्रंट कैमरा- 2Mp
* मोटाई- 10.6mm, वजन 169 ग्राम
* अन्य फीचर- 4G LTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरी- 3900 Mhz
* कीमत- अभी घोषणा नहीं, संभवतः 48,000 रुपए के आस-पास

Advertisement
Advertisement