मोटोरोला का गिरकर भी ना टूटने वाला मजबूत स्मार्टफोन भारत में 1 फरवरी को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी शैटर प्रूफ स्क्रीन है जो गिरने पर नहीं टूटेगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले इसका टीजर जारी किया, जिसमें इस फोन के साथ आईफोन और कई दूसरे स्मार्टफोन को गिरा कर दिखाया गया. गिरने पर सभी फोन टूट गए लेकिन इन पर कोई स्क्रैच नहीं आया.
मोटोरोला के दूसरे स्मार्टफोन के तरह ही यह भी डस्ट प्रूफ और पानी से खराब न होने वाला बनाया गया है. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि यूरोप की मार्केट में यह $700 (47,652 रुपये) में मिल रहा है. ऐसे में कयास यही लग रहे हैं कि भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा होगी. इस फोन की स्क्रीन चार लेयर से बनाई गई है. इसके अलावा, स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें एक खास तरह की कोटिंग भी की गई है.
5.4 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 64 बिट का स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU लगाया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32 और 64GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.
इस फोन की स्पेसिफिकेशन मोटोरोला के फ्लैगशिप Moto X Style जैसी ही है, जो भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि Moto X Style में शैटरप्रूफ बॉडी नहीं दी गई है.