Motorola One Macro को लेकर कुछ दिनों से लगातार लीक्स सामने आते जा रहे हैं. लीक्स ये तो साफ हो गया है कि ये एक बजट स्मार्टफोन है. हाल ही में एक रेंडर भी सामने आया था, जिसमें फोन के रियर में डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा गया था. यानी इस फोन की काफी सारी जानकारियां पहले से ही आ गईं थीं, लेकिन ये मालूम नहीं चल पाया था कि ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं. बहरहाल अब ये जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
91Mobiles की एक हालिया रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि मोटोरोला भारत में One Macro को लॉन्च करेगा. खास बात ये है कि ये लॉन्चिंग भारत में जल्द होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वन मैक्रो की लॉन्चिंग अगले ही हफ्ते हो सकती है. ऐसे में ये स्मार्टफोन में भारत में लॉन्च होने वाला तीसरा Motorola One सीरीज फोन होगा. इससे पहले भारतीय बाजार में One Action और One Vision को भी उतारा जा चुका है. हालांकि कीमत को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
एक पुरानी लीक रिपोर्ट की मानें तो One Macro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. यहां रियर में 2MP मैक्रो कैमरा, 13MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिलेगा. रियलमी द्वारा हाल फिलहाल में मैक्रो कैमरे वाले फोन लॉन्च किए गए हैं. अब मोटोरोला भी वन मैक्रो में मैक्रो कैमरा देने की तैयारी में है.फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक इसमें MediaTek Helio P60 या P70 प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही इस फोन में 32GB या 64GB स्टोरेज और 3GB या 4GB रैम मिलेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में 4000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. जहां तक कीमत की बात है तो उम्मीद है कि इसे 10 हजार रुपये के अंदर लॉन्च किया जा सकता है.