मोटोरोला भारत में 17 मई को Moto G4 और G4 Plus लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी इस स्मार्टफोन को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ही बेचेगी. आपको बता दें कि कंपनी ने 2014 में पहला Moto G लॉन्च किया था और तब इसे सिर्फ भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जाता था.
मोटोरोला और फ्लिपकार्ट का करार लंबा चला लेकिन धीरे धीरे मोटोरोला ने अपने कुछ डिवाइस अमेजन पर भी बेचने शुरू किए हैं. अब Moto G4 और Moto G4 Plus मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन होगा जो अमेजन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव होगा.
गौरतलब है कि पिछले साल Moto G3 लॉन्च किया गया था. अब नए Moto G के एक वैरिएंट की स्क्रीन 5.2 इंच की हो सकती है और दूसरे की 5.5 इंच. भारतीय यूजर्स के लिए यह स्मार्टफोन काफी मायने रखता है, क्योंकि यह पहले से ही वैल्यू फॉर मनी हैंडसेट रहा है. इस बार भी इसके कस्टमर्स इस फोन से यह उम्मीद लगाए हैं.
इस फोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम होने की उम्मीद है. कैमरा के मामले में कंपनी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है इसलिए इसमें एक बेहतर कैमरे की भी उम्मीद की जा सकती है.