scorecardresearch
 

Christmas Offer: अब ये टेलीकॉम कंपनी दे रही है अनलिमिटेड डेटा

Christmas Offer महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड MTNL ने एक नया क्रिसमस ऑफर जारी किया है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने मंगलवार को अपने नए प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया 'क्रिसमस ऑफर' लॉन्च किया है. ये ऑफर दिल्ली और मुंबई सर्किल्स के सब्सक्राइबर्स को दिया गया है. इस नए ऑफर के तहत कंपनी 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा ऐक्सेस दे रही है.

हालांकि इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को वॉयस कॉल और SMS के फायदे नहीं दिए जा रहे हैं. साथ ही डेटा की स्पीड भी लिमिटेड होगी. क्योंकि MTNL ने अभी तक 4G सेवाओं की शुरुआत नहीं की है. कंपनी फिलहाल दिल्ली और मुंबई दोनों ही सर्किलों में 2G और 3G नेटवर्क्स ऑपरेट करती है.

MTNL के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का ये नया क्रिसमस ऑफर 25 दिसंबर 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तक बुक किए गए प्रीपेड कनेक्शन के लिए ही वैलिड होगा. अनलिमिटेड डेटा ऐक्सेस एक्टिवेशन की तारीख से लेकर 60 दिनों के लिए दिया जाएगा. ध्यान रहे इसमें कॉल या एसएमएस के कोई फायदे शामिल नहीं है.

Advertisement

इस क्रिसमस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको नया प्रीपेड MTNL कनेक्शन खरीदना होगा. ऑपरेटर की ओर से 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा ऐक्सेस शुरू करने के लिए कोई मिनिमम रिचार्ज अमाउंट तय नहीं की गई है. लेकिन आपको ध्यान रहे कि कंपनी मुंबई और दिल्ली दोनों ही सर्किलों में 2G और 3G सेवाएं ही देती है.

आप पास के किसी संचार हाट या किसी अधिकृत रिटेलर से नया MTNL प्रीपेड कनेक्शन ले सकते हैं. एक बार खरीद लेने के बाद आपको ऑफर का फायदा उठाने के लिए 31 जनवरी से पहले सिम ऐक्टिवेट करने की जरूरत होगी.

Advertisement
Advertisement