scorecardresearch
 

यह मोबाइल चार्जर आपके पर्स में समा जाएगा

मोबाइल फोन की बैटरी डाउन हो जाना बहुत बड़ी समस्या होती है खासकर तब जब आप ऐसी जगह हों जहां चार्जिंग के ऑप्शन न हों. ऐसे में आप दुनिया से कट जाते हैं और कई बार महत्वपूर्ण बातचीत से महरूम रह जाते हैं.

Advertisement
X

मोबाइल फोन की बैटरी डाउन हो जाना बहुत बड़ी समस्या होती है खासकर तब जब आप ऐसी जगह हों जहां चार्जिंग के ऑप्शन न हों. ऐसे में आप दुनिया से कट जाते हैं और कई बार महत्वपूर्ण बातचीत से महरूम रह जाते हैं.

Advertisement

लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है और क्रेडिट कार्ड के साइज का एक नन्हा सा ट्रैवल कार्ड उपलब्ध होने जा रहा है. इसे आप अपने पर्स में भी रख सकते हैं. यह ट्रैवल कार्ड आईफोन को लाइटनिंग ऑप्शन से चार्ज कर सकता है और अन्य हैंडसेट को यूएसबी ऑप्शन से. इस ट्रैवल कार्ड को गो डिजाइन कंपनी ने बनाया है और यह किकस्टार्टर पर लिस्टेड है.

स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा नहीं चलती और कई बार तो उसे दिन में कम से कम एक बार चार्ज करना पड़ता है. इसका इलाज यही है कि आप या तो एक अतिरिक्त बैटरी रखिए या फिर इमरजेंसी चार्जर रखें.

इमरजेंसी चार्जर भारी भरकम होते हैं लेकिन ट्रैवल कार्ड हल्का होता है. यह पॉकेट में आसानी से फिट हो सकता है और आपके स्मार्टफोन को आसानी से रीचार्ज कर देगा.

Advertisement

यह कार्ड महज 4.77 मिमी पतला है और इसका वजन सिर्फ 56.7 ग्राम है. इसके अंदर 1300 एमएएच की बैटरी होती है जो 5 घंटे तक टॉक टाइम दे सकती है. यह 98 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है. यह महज 75 मिनटों में चार्ज हो जा सकता है.

अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हों और एंड्रॉयड फोन भी, तो आपको दो कार्ड खरीदने पड़ेंगे. दोनों हैंडसेट के लिए अलग तरह के चार्जर हैं. भारत में इसकी कीमत लगभग 3,000 रुपए होगी. इस कार्ड के डिजाइन को एप्पल इंक ने स्वीकृत किया है. यह बाजार में जल्द ही आने वाला है.

Advertisement
Advertisement