scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले Galaxy J1 Ace की कीमत का खुलासा, ₹6,400 में मिलेगा

मुंबई के एक मश्हूर मोबाइल फोन रिटेलर ने सैमसंग Galaxy J1 Ace की बिक्री शुरू कर दी है. हालांकि अभी सैमसंग ने इसे आधिकारिक रूप से इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया है.

Advertisement
X
रिटेलर द्वारा जारी की गई  Galaxy J1 Ace की फोटो
रिटेलर द्वारा जारी की गई Galaxy J1 Ace की फोटो

मुंबई के एक मश्हूर मोबाइल फोन रिटेलर ने सैमसंग Galaxy J1 Ace की बिक्री शुरू कर दी है. हालांकि अभी सैमसंग ने इसे आधिकारिक रूप से इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया है. इस रिटेलर ने ट्वीट कर लोगों को बताया है कि Galaxy J1 Ace 6,400 रुपये में उपलब्ध है.  

Advertisement

रिटेलर ने इस स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन भी फेसबुक पर शेयर की है. रिटेलर द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस फोन में 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर होगा और एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करेगा.

रिटेलर द्वारा जारी किया गया फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.3GHz ड्यूल कोर
  • रैम: 512MB
  • कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर एलईडी फ्लैश के साथ, रियर 2 मेगापिक्सल
  • डिस्प्ले: 4.3 इंच WVGA (480x800 pixels) 'सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले'
  • मेमोरी: 4GB जिसे बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है
  • कनेक्टिविटी: 3G, GPRS/ EDGE, वाईफाई 802.11 b/g/n
  • बैट्री: 1800mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड किट कैट

    देखें रिटेलर का ट्वीट

     

Advertisement
Advertisement