मुंबई के एक मश्हूर मोबाइल फोन रिटेलर ने सैमसंग Galaxy J1 Ace की बिक्री शुरू कर दी है. हालांकि अभी सैमसंग ने इसे आधिकारिक रूप से इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया है. इस रिटेलर ने ट्वीट कर लोगों को बताया है कि Galaxy J1 Ace 6,400 रुपये में उपलब्ध है.
रिटेलर ने इस स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन भी फेसबुक पर शेयर की है. रिटेलर द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस फोन में 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर होगा और एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करेगा.
रिटेलर द्वारा जारी किया गया फीचर्स
देखें रिटेलर का ट्वीट
New launch #Samsung Galaxy J1 Ace (J110H) now available for ₹ 6400/-
.
Product Status - In stock pic.twitter.com/Rk1WmLe4W7
— Manish Khatri (@MAHESHTELECOM) August 31, 2015