scorecardresearch
 

MWC 2018: Nokia का नया 4G फीचर फोन लॉन्च, जानें खूबियां

Nokia ने आज बार्सिलोना में अपने MWC में 5 नए फोन्स को लॉन्च किए हैं. इसमें एक 4G फीचर फोन Nokia 8110 को भी लॉन्च किया गया है. ये एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है. ये एक 4G कनेक्टिविटी वाला फीचर फोन है. साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट, मैप्स और सर्च फीचर भी दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत €79 (लगभग 5,000 रुपये) रखी है.

Advertisement
X
Nokia 8110 4G
Nokia 8110 4G

Advertisement

Nokia ने रविवार को बार्सिलोना में अपने MWC में 5 नए फोन्स को लॉन्च किए हैं. इसमें एक 4G फीचर फोन Nokia 8110 को भी लॉन्च किया गया है. ये एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है. ये एक 4G कनेक्टिविटी वाला फीचर फोन है. साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट, मैप्स और सर्च फीचर भी दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत €79 (लगभग 5,000 रुपये) रखी है.

Nokia 8110 में यूजर्स फेसबुक और ट्विटर जैसे ऐप्स भी यूज कर पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को Snake गेम भी खेलने के लिए इस फीचर फोन में मिलेगा. इस फीचर फोन में कंपनी के दावे के मुताबिक 9 दिन तक टॉक टाइम देने वाली बैटरी दी गई है. ग्राहकों को ये फीचर फोन बनाना येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा. इस फोन डिजाइन भी बनाना की तरह ही है. इस फीचर फोन से पहले Nokia 3310 ने कंपनी को बड़ी सफलता दिलाई थी.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 8110 में 2.4-इंच QVGA कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो सिम स्लॉट सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में डुअल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 चिपसेट दिया गया है.

इस फीचर फोन के बैक में 2MP का कैमरा भी मौजूद है. इसकी बैटरी 1500mAh की है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS, माइक्रो USB 2.0, और 3.5mm AV जैक सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement