scorecardresearch
 

Moto G7: यहां जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास

Aaj Tak Tech In Barcelona Moto G7 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान हमने मोटो जी7 को यूज किया है. यहां जानें ये स्मार्टफोन इस्तेमाल में कैसा है.

Advertisement
X
Moto G7
Moto G7

Advertisement

बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटोरोला ने Moto G7 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को शोकेस के लिए रखा है. हमने Moto G7 यूज किया और अब आपको बताते हैं कि कैसा है ये स्मार्टफोन. इसकी खासियत क्या है और हमें यूज करने के बाद ये कैसा लगा.

मोटोरोला ने हाल ही में ब्राजील में Moto G7 सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें से एक Moto G7 Power भारत में पहले ही लॉन्च हो चुका है. हालांकि अभी के लिए इसे सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च किया गया है.

स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर आपको दो कैमरे दिखेंगे. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल है है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.2इंच की है और यह फुल एचडी प्लस है. हमने इसके दो कलर वेरिएंट्स देखे हैं, ये ब्लैक और वाइट है. इसमें 1.8 GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. कुछ महीने पहले गूगल ने डिजिटल वेलबींग लॉन्च किया था जो सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. कंपनी एंड्रॉयड के दूसरे फोन में भी ये फीचर दे रहा है. शुरुआत Moto G7 से होगी जो एंड्रॉयड  Pie पर चलता है.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी दूसरे वेरिएंट्स की तरह ही है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा होगी. सॉफ्टवेयर फ्रंट पर इस बार भी कंपनी नियरली स्टॉक एंड्रॉयड दे रही है, हालांकि इसमें मोटोरोला के कुछ ऐप्स दिए गए हैं जो बड़े काम के हैं.

Advertisement
Advertisement