scorecardresearch
 

App बताएगा Facebook पर किसने छोड़ा आपका साथ

फेसबुक पर दोस्तों की लंबी फेहरिस्त में क्या आपने भी कभी ये महसूस किया है कि किसी ने आपका साथ छोड़ दिया है? या फिर यह कि किसी दिन फ्रेंड लिस्ट में सर्च के दौरान अचानक आपको लगा कि किसी ने आपको अनफ्रेंड कर दिया है? यकीनन फेसबुक पर ऐसी कोई व्यस्था नहीं है जो आपको इस बारे में अपडेट दे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फेसबुक पर दोस्तों की लंबी फेहरिस्त में क्या आपने भी कभी ये महसूस किया है कि किसी ने आपका साथ छोड़ दिया है? या फिर यह कि किसी दिन फ्रेंड लिस्ट में सर्च के दौरान अचानक आपको लगा कि किसी ने आपको अनफ्रेंड कर दिया है? यकीनन फेसबुक पर ऐसी कोई व्यस्था नहीं है जो आपको इस बारे में अपडेट दे.

Advertisement

फेसबुक यूजर्स की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एक नया App आया है, जो न सिर्फ आपको आपके नए दोस्तों के बारे में जानकारी देता है बल्कि ये भी बताता है कि किसने आपका साथ छोड़ दिया है. Who Deleted Me on Facebook एक ऐसा App है जो आपके फ्रेंड लिस्ट को ट्रैक करता रहता है. ट्विटर पर Who Unfollowed Me की तर्ज पर यह App आपको बताता है कि आपने कितने नए दोस्त जोड़े, कितने लोग अब आपके दोस्त नहीं रहें या फिर यह कि आपके किन दोस्तों ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है.

इंस्टॉल करें और जानें
यहां एक बात ध्यान रखने की यह है कि स्मार्टफोन पर App को इंस्टॉल करने के बाद ही यह आपके फ्रेंड लिस्ट को ट्रैक करता है. यानी अगर इससे पहले किसी ने आपको अनफ्रेंड किया है तो इसकी जानकारी इस App के जरिए नहीं मिल पाएगी. इस App में आपके हर दोस्त के लिए एक Last Seen वाली सुविधा भी है.

Advertisement
Advertisement