scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi K20 को लेकर अब ये नई जानकारी आई सामने, 28 मई को लॉन्चिंग

Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Redmi फ्लैगशिप यानी Redmi K20 28 मई को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi K20 Leaked Image
Xiaomi Redmi K20 Leaked Image

Advertisement

अपकमिंग Redmi K20 के बारे में कई जानकारियों की पुष्टि पहले ही कंपनी कर चुकी है. अब एक नए पोस्टर में शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने कुछ नई जानकारियों को कंफर्म किया है. रेडमी ग्लोबल द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट टीजर के मुताबिक अपकमिंग Redmi K20 में Redmi Note 7 सीरीज की तरह 4000mAh की बैटरी दी जाएगी. कंपनी द्वारा पुष्टि किए जाने से पहले भी लीक्स में भी बैटरी को लेकर यही जानकारी सामने आई थी.

Xiaomi Redmi ने अपकमिंग Redmi K20 के बैटरी की डिटेल को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर दी है. कुछ लीक्स का ये भी कहना है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Mi 9 में दिया गया 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. हालांकि इसे लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Redmi K20 को लेकर पहले भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इसे चीन में 28 मई को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही Xiaomi इंडिया ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. जानकारी है कि Redmi K20 को दो वेरिएंट- Redmi K20 और Redmi K20 Pro में लॉन्च किया जाएगा. चर्चा ऐसी भी है कि Redmi K20 Pro को भारत में Poco F2 के तौर पर उतारा जाएगा. हालांकि इसे लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

Redmi K20 सीरीज में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. लीक्स के मुताबिक K20 में 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.39-इंच OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP सेंसर के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

रियर पैनल को लेकर जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक, इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP सेकेंडरी कैमरा और 8MP का थर्ड कैमरा होगा. एक नए लीक से ये भी पता चला है कि Redmi K20 Pro में 48MP Sony IMX586 कैमरा और 960fps स्लो मोशन रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement