Samsung अपने M20 और M10 स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग के बाद अब M30 को लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले महीने कंपनी ने सबसे पहले भारत में अपने M सीरीज के दो बजट स्मार्टफोन्स M20 और M10 को लॉन्च किया था. बताया जा रहा है कि अब सैमसंग इस सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन M30 को फरवरी में ही लॉन्च करने जा रहा है और इसकी कीमत 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है.
इंडस्ट्री सूत्रों ने IANS को जानकारी दी है कि ट्रिपल रियर कैमरे और 5,000mAh की बड़ी बैटरी वाले सैमसंग Galaxy M30 स्मार्टफोन की बिक्री मार्च के पहले हफ्ते में ही शुरू हो जाएगी. ऐसे में M30 की लॉन्चिंग के साथ ही M सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जुड़ जाएगा, जोकि सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैमसंग के अगले बजट स्मार्टफोन M30 में सुपर-AMOLED इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया जाएगा. ऐसे में ये स्मार्टफोन युवाओं की पसंद आ सकती है. इस फोन में लेटेस्ट Exynos 7904 प्रोसेसर दिया जाएगा. बताया ये भी जा रहा है कि Galaxy M30 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आएगा. साथ ही इस डिवाइस को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी उतारा जा सकता है. फिलहाल इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं.
सैमसंग ने जनवरी के महीने में भारत में Galaxy M20 और Galaxy M10 स्मार्टफोन्स को क्रमश: 10,990 रुपये और 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. इनका करीबी मुकाबला शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स से है. Galaxy M20 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 12,990 रुपये और 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है. वहीं, Galaxy M10 की बात करें तो इसके 3GB+32GB वेरिएंट की बिक्री भारत में 8,990 रुपये और 2GB+16GB वेरिएंट की बिक्री 7,990 रुपये में की जा रही है.