scorecardresearch
 

Nokia के इस फोन की लगी थी सेल, 1 मिनट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

Nokia 6 को बेचने के लिए एक वेबसाइट ने सेल रखी और देखते ही देखते ये फोन 1 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया.

Advertisement
X
Nokia 6
Nokia 6

Advertisement

HMD ग्लोबल ने चीन में ई-कॉमर्स वेबसाइट जे डी डॉट कॉम पर Nokia6 की पहली सेल रखी थी. पहले से ही फोन की भारी डिमांड बताई जा रही थी.

और ऐसा हुआ भी. सेल खुलने के एक मि‍नट में ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. फोन का इतना क्रेज था कि वेबसाइट पर पहले से ही 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फ्लैश सेल के लिए कितने फोन रखे थे ये तो बताना फिलहाल मुश्किल है पर नोकिया का एंड्राॅयड फोन एक मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. पिछले तीन सालों में नोकिया के ब्रैंड नेम के साथ आने वाला ये पहला स्मार्टफोन है. चीन में फोन की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,000 रुपये) रखी गई है जो इसके फीचर्स के हिसाब से थोड़ी ज्यादा लग रही है.

Advertisement

Redmi Note4 की सेल आज से शुरू, यहां से खरीदें...

Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. फोन में स्नैपड्रैगन 430 Soc के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.

लोग जलन के चलते करते हैं दूसरों के फेसबुक पर तांकझांक: स्टडी

फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

Advertisement
Advertisement