scorecardresearch
 

एक नया फीचर फोन लॉन्च कर सकता है Nokia, लीक हुई तस्वीर

खबर मिली है कि HMD ग्लोबल एक नए फीचर फोन को आने वाले महीनों में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस तरह फीचर फोन कैटेगरी में फिर से बहार आ सकती है.

Advertisement
X
नोकिया
नोकिया

Advertisement

पुराने नोकिया 3310 के नए रूप से तो आप मिल ही चुके हैं अब खबर मिली है कि HMD ग्लोबल एक नए फीचर फोन को आने वाले महीनों में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस तरह फीचर फोन कैटेगरी में फिर से बहार आ सकती है.

एक नोकिया के ब्रांड वाले मोबाइल (मॉडल नंबर TA-10107 ) को एक चाइनीज वेबसाइट TENAA में देखा गया है. इसके डिजाइन को देखने से ये काफी आम फोन नजर आता है. लेकिन हो सकता है कंपनी इसे ज्यादा ड्यूरेबल बनाना चाहती हो. इसके बैक में स्पीकर ग्रिल और कैमरा लेंस नजर आ रहा है. हालांकि फ्लैश सपोर्ट दिखाई नहीं दिया है. वहीं इसके फ्रंट में छोटा डिस्प्ले और बड़ा फिजिकल की-बोर्ड नजर आ रहा है.

वेबसाइट से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस फीचर फोन में 3G सपोर्ट नहीं होगा. लेकिन इसका एक महंगा वर्जन होगा उसमें 3G सपोर्ट मिल सकता है. उम्मीद है कि ये फीचर फोन डुअस सिम सपोर्ट के साथ आएगा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement