scorecardresearch
 

जानें- भारत में कब लॉन्च होंगे Nokia के नए स्मार्टफोन्स

HMD ग्लोबल ने रविवार को बार्सिलोना में 5 नए नोकिया मोबाइल फोन्स लॉन्च किए. इनमें चार- Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018) और Nokia 1 स्मार्टफोन्स हैं वहीं Nokia 8110 4G फीचर फोन है. इनकी अंतर्राष्ट्रीय कीमतें तो लॉन्च बता दी गईं थी लेकिन भारतीय बाजार में कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

Advertisement
X
नए नोकिया मोबाइल फोन्स
नए नोकिया मोबाइल फोन्स

Advertisement

HMD ग्लोबल ने रविवार को बार्सिलोना में 5 नए नोकिया मोबाइल फोन्स लॉन्च किए. इनमें चार- Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018) और Nokia 1 स्मार्टफोन्स हैं वहीं Nokia 8110 4G फीचर फोन है. इनकी अंतर्राष्ट्रीय कीमतें तो लॉन्च बता दी गईं थी लेकिन भारतीय बाजार में कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

हालांकि अब गैजेट्स 360 की रिपोर्ट में इनकी लॉन्चिंग से संबंधित जानकारियां सामने आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भारत में सबसे पहले Nokia 1 को लॉन्च किया जाएगा. इसे अप्रैल में किसी भी वक्त लॉन्च किया जा सकता है. इसके बाद मई के अंत या जून तक Nokia 6 (2018) के एक वेरिएंट 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज को लॉन्च किया जा सकता है.

इसके अलावा बेहतरीन डिजाइन वाले नोकिया के महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco को भी मई में ही लॉन्च किया जा सकता है. वहीं Nokia 7 Plus भी मई के अंत या जून तक ही लॉन्च किया जा सकता है. सबसे आखिरी में कंपनी के नए फीचर फोन Nokia 8110 को लॉन्च किया जाएगा. इसे जुलाई या उसके बाद में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें रविवार को लॉन्च हुए चार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स हैं, वहीं Nokia 1 एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) यानी एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है. इस एडिशन को खासतौर पर बजट स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement