scorecardresearch
 

भारत में 20 हजार रुपये के अंदर होगी नए OnePlus TV की कीमत

OnePlus भारत 2 जुलाई को नए टीवी मॉडल्स को लॉन्च करने जा रहा है. एक नए टीजर में कंपनी ने अपकमिंग सीरीज की शुरुआती कीमत के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement
X
Credit- Twitter/ OnePlus India
Credit- Twitter/ OnePlus India

Advertisement

OnePlus भारत में नए OnePlus TV मॉडल्स को 2 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने ये भी कंफर्म कर दिया है नए टीवी मॉडल्स की बिक्री Amazon के जरिए होगी. अब एक अलग टीजर में कंपनी ने नई वनप्लस टीवी सीरीज के लिए कीमत की जानकारी भी दी है. नए मॉडल्स की कीमत प्रीमियम Q1 सीरीज की तुलना में काफी कम होगी और इनका मुकाबला बजट सेगमेंट में Mi TV और Realme TV से रहेगा.

ब्रांड द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक OnePlus TV की भारत में शुरुआती कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी. सोमवार को ET की एक रिपोर्ट में भी जानकारी दी गई थी कि एक मॉडल की कीमत $200 (लगभग 15,000 रुपये) के आसपास होगी.

ये भी पढ़ें: Xiaomi की ये नई स्मार्ट डिवाइस 549 रुपये में लॉन्च, चमक जाएंगे दांत!

Advertisement
टीजर इमेज के मुताबिक वनप्लस टीवी की कीमत भारत में 20,000 रुपये के अंदर से शुरू होगी. यानी ये कीमत 15,999 रुपये और 19,999 रुपये के बीच हो सकती है. वास्तविक कीमत का ऐलान 2 जुलाई को ही किया जाएगा. वनप्लस का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम Q1 सीरीज जैसा एक्सपीरियंस ग्राहकों को कम बजट में देना है.

फिलहाल भारत में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में शाओमी का दबदबा है. कंपनी मिड-रेंज कीमत में प्रीमियम 4K स्मार्ट टीवी रेंज पेश करती है. इसके अलावा आपको बता दें ये भी चर्चा है कि कंपनी 10 जुलाई को भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Z को भी लॉन्च कर सकती है.

याद के तौर पर बता दें कि OnePlus TV Q1 और Q1 Pro को 55-इंच 4K QLED पैनल्स के साथ पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 69,900 रुपये और 99,900 रुपये रखी गई थी.

Advertisement
Advertisement