OnePlus भारत में नए OnePlus TV मॉडल्स को 2 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने ये भी कंफर्म कर दिया है नए टीवी मॉडल्स की बिक्री Amazon के जरिए होगी. अब एक अलग टीजर में कंपनी ने नई वनप्लस टीवी सीरीज के लिए कीमत की जानकारी भी दी है. नए मॉडल्स की कीमत प्रीमियम Q1 सीरीज की तुलना में काफी कम होगी और इनका मुकाबला बजट सेगमेंट में Mi TV और Realme TV से रहेगा.
ब्रांड द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक OnePlus TV की भारत में शुरुआती कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी. सोमवार को ET की एक रिपोर्ट में भी जानकारी दी गई थी कि एक मॉडल की कीमत $200 (लगभग 15,000 रुपये) के आसपास होगी.
ये भी पढ़ें: Xiaomi की ये नई स्मार्ट डिवाइस 549 रुपये में लॉन्च, चमक जाएंगे दांत!
टीजर इमेज के मुताबिक वनप्लस टीवी की कीमत भारत में 20,000 रुपये के अंदर से शुरू होगी. यानी ये कीमत 15,999 रुपये और 19,999 रुपये के बीच हो सकती है. वास्तविक कीमत का ऐलान 2 जुलाई को ही किया जाएगा. वनप्लस का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम Q1 सीरीज जैसा एक्सपीरियंस ग्राहकों को कम बजट में देना है.The price of the New OnePlus TV Series will be starting from ₹1X,999.
Can you guess the price🤔
Get notified: https://t.co/UiyKu2a8CU pic.twitter.com/3Z1AdXK6J2
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 9, 2020
फिलहाल भारत में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में शाओमी का दबदबा है. कंपनी मिड-रेंज कीमत में प्रीमियम 4K स्मार्ट टीवी रेंज पेश करती है. इसके अलावा आपको बता दें ये भी चर्चा है कि कंपनी 10 जुलाई को भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Z को भी लॉन्च कर सकती है.
याद के तौर पर बता दें कि OnePlus TV Q1 और Q1 Pro को 55-इंच 4K QLED पैनल्स के साथ पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 69,900 रुपये और 99,900 रुपये रखी गई थी.