scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का धमाका, पेश किया पॉवर बैंक वाला फोन

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने शक्तिशाली बैटरी वाला डुअल सिम मोबाइल फोन X352 पेश किया है और इसकी कीमत है 2,199 रुपये. यह एक सिंपल फीचर वाला फोन है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स के फोन X352 में 8 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है
माइक्रोमैक्स के फोन X352 में 8 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने शक्तिशाली बैटरी वाला डुअल सिम मोबाइल फोन X352 पेश किया है और इसकी कीमत है 2,199 रुपये. यह एक सिंपल फीचर वाला फोन है.

Advertisement

इस फोन की खासियत यह है कि यह पॉवर बैंक के रूप में काम करता है. इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है. इस फोन के जरिये काफी काम हो सकते हैं मसलन इससे ओटीजी केबल के जरिये अन्य उपकरणों को चार्ज किया जा सकता है. इस तरह से यह फोन दो तरह के काम में आ सकता है.

यह एक सरल फोन है और इसका टीएफटी स्क्रीन 2.8 इंच का है जिस्का रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल है.

इस फोन के अन्य फीचर हैं 2 जीपीएस, 156 केबी स्टोरेज और 8 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट. इसमें बिल्ट इन ब्लूटूथ 2.0 वगैरह है. इसमें एक एक टॉर्च लाइट है जिसे पॉवर बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा इसमें एक बिल्ट इन आनसरिंग मशीन भी है.

इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है जिसका टॉक टाइम 11 घंटे का है और स्टैंडबाई टाइम 700 घंटे का है.

Advertisement
Advertisement