scorecardresearch
 

नए 'U' सीरीज के साथ Realme का नया स्मार्टफोन जल्द होगा बाजार में

स्मार्टफोन निर्माता Realme ने जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही नए U सीरीज के तहत नए MediaTek Helio P70 प्रोसेसर से लैस डिवाइस बाजार में उतारेगी.

Advertisement
X
Helio P70 प्रोसेसर के साथ आएगा Relme का नया स्मार्टफोन
Helio P70 प्रोसेसर के साथ आएगा Relme का नया स्मार्टफोन

Advertisement

MediaTek ने अक्टूबर के महीने में Helio P70 प्रोसेसर को लॉन्च किया था और उसके तुरंत बाद Realme ने घोषणा की थी कि कंपनी नए प्रोसेसर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. Helio P70 का मास प्रोडक्शन पिछले महीने ही शुरू हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे नवंबर में यानी इसी महीने क्लाइंट को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

अब Realme ने एक टीजर जारी कर फिर से Helio P70 स्मार्टफोन लाने की जानकारी दी है. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि आने वाला डिवाइस एक पूरी तरह नई 'U' सीरीज का हिस्सा होगा. इस जानकारी को कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किया है. जहां कंपनी ने बताया है कि वो दुनिया का पहला MediaTek Helio P70 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

इसी ट्वीट में नए 'U' सीरीज के आने की भी जानकारी दी गई है. फिलहाल कंपनी भारत में अपने चार स्मार्टफोन- Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 की बिक्री करती है. बहरहाल, U सीरीज को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है कि कंपनी इसे नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

साथ ही MediaTek Helio P70 प्रोसेसर के अलावा नए डिवाइस के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के संदर्भ में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. Helio P70 प्रोसेसर की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें बेहतर AI इंजन, अपग्रेडेड इमेजिंग और कैमरा सपोर्ट, बूस्टेड गेमिंग परफॉर्मेंस और पिछली जेनरेशन के मुकाबले बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

MediaTek Helio P70 के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे TSMC के 12nm FinFET प्रोसेस पर तैयार किया गया है. यानी ये किफायती कीमत पर ढेरों फीचर वाले स्मार्टफोन को पावर दे सकता है. 

Advertisement
Advertisement