scorecardresearch
 

Samsung के नए Galaxy M30 स्मार्टफोन की जानकारियां लीक

Galaxy M30 सैमसंग के कथित स्मार्टफोन M30 की ऑनलाइन जानकारियां लीक हुई हैं. जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ होगा खेास.

Advertisement
X
Galaxy M
Galaxy M

Advertisement

Galaxy M10 और M20 को भारत में लॉन्च करने के बाद सैमसंग अपने अगले Galaxy M फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. अब तक जो जानकारी प्राप्त हुई है कि उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy M30 हो सकता है. उम्मीद है कि Galaxy M30 का डिजाइन M20 और M10 की ही तरह हो सकता है. लेकिन चूंकि इसकी कीमत ज्यादा रखे जाने की उम्मीद है ऐसे में कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे. अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसमें इसकी कुछ खूबियों की जानकारी दी गई है.

अपकमिंग Galaxy M30 के डिजाइन और कुछ कथित जानकारियों को Pricekart.com ने लीक किया है. यहां तस्वीर में कथित स्मार्टफोन और कुछ फीचर्स को देखा जा सकता है. पुरानी जानकारियों के मुताबिक ही Galaxy M30 में भी M20 और M10 की तरह इनफिनिटी v डिस्प्ले दिया जाएगा. अंतर बस ये हो सकता है कि M30 में TFT की जगह AMOLED पैनल दिया जाए. यहां वाटरड्रॉप नॉच भी रहेगा. दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी स्क्रीन साइज 6.38-इंच हो सकती है और ये FHD+ रिजोल्यूशन के साथ आ सकता है.

Advertisement

लीक तस्वीर के मुताबिक, वाटरड्रॉप नॉच में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा हो सकता है. रियर कैमरे की बात करें तो यहां Galaxy A7 (2018) की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. लीक तस्वीर में बताया गया है कि ये कैमरे 13MP + 5MP + 5MP के होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस हो सकता है.

Galaxy M30 की जो लीक तस्वीर सामने आई है उसमें बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर, बॉटम में USB टाइप-C पोर्ट, ट्रिपल कैमरा सिस्टम के नीचे LED फ्लैश, टॉप में एक माइक्रोफोन और डायमेंशन 159x75.1mm हो सकता है. लीक तस्वीर में 3.5mm हेडफोन जैक की जानकारी नहीं दी गई है ऐसे में ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी पोर्ट को ड्रॉप करने वाली है.

इन सबके अलावा Galaxy M30 में Galaxy M20 की ही तरह Exynos 7904 चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही यहां 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिए जाने की संभावना है. M30 की एक खास बात ये भी हो सकती है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाए.

Advertisement
Advertisement