साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग के बुरे दिन चल रहे हैं. आपको पता होगा कि इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 7 फट रहे हैं और कंपनी ने इसे सभी कस्टमर्स से वापस मंगा लिया है. लोगों को नए Galaxy Note 7 दिए जा रहे हैं जिन्हें कंपनी सेफ बता रही है. लेकिन अमेरिका के लूई विल से बाल्टिमोर के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार एक फ्लाइट में एक पैसेंजर के पास रखे नए Samsung Galaxy Note 7 से धुवां निकलने लगा. इसके बाद जल्दी ही उस फ्लाइट ले लोगों को बाहर निकाला गया. तमाम पैसेंजर मुख्य केबिन डोर से निकल गए और किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ.
'कंपनी ने जिसे बताया सेफ उसमें ही लगी आग'
भले ही किसी पैसेंजर को कोई नुकसान न हुआ हो, लेकिन इस घटना के बाद सैमसंग के होश जरूर उड़ गए होंगे. क्योंकि जिस Note 7 से धुवां निकला वो नया Note 7 था जिसके बॉक्स पर ब्लैक स्कवॉयर बॉक्स बना हुआ था जिसका मतलब कंपनी ने इसे सेफ बताया है.
टेक वेबसाइट को उस पैसेंजर ब्रायन ग्रीन ने बताया कि उसने 21 सितंबर को स्टोर से नया Galaxy Note 7 लिया था. इस स्मार्टफोन के डब्बे पर ब्लैक स्कॉयर के साथ इसमें एक हरे रंग का बैट्री आइकॉन भी दिया गया है जिसे कंपनी ने यह बताने के लिए दिया है कि यह स्मार्टफोन नहीं फटेगा और न ही धुंवां निकलेगा.
ऑफ रखने के बावजूद निकला धुवां
स्मार्टफोन के कस्टमर ग्री ब्रायन के मुताबिक उन्होंने फ्लाइट क्रू के कहने के बाद Galaxy Note 7 को ऑफ करके अपने पॉकेट में रख लिया था. अचानक डिवाइस से धुंवां निकलने लगा और उन्होंने उस फ्लोर पर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि फोन में से हरे और ग्रे कलर का धुंवां निकल रहा था. उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी क्रू को दी.
सैमसंग का यह है बयान
द वर्ज के मुताबिक जब सैमसंग के इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने यह बयान जारी किया, ' जब तक हम इस डिवाइस की जांच नहीं करते तब तक ये नहीं कनफर्म किया जा सकता कि यह नया Note 7 है. हम साउथवेस्ट के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं और इस डिवाइस को वापस मंगाएंगे. एक बार हम इसे जांच लेंगे फिर ज्यादा जानकारी दे सकेंगे'
भले ही सैमसंग अभी इसे नया Galaxy Note 7 बताने से परहेज कर रही हो, लेकिन जिस बॉक्स की फोटो कस्टमर ने जारी की है उसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो नया ही है. क्योंकि डब्बे पर एक ब्लैक स्कॉवयर बना हुआ है.