scorecardresearch
 

सैमसंग के एंड्रॉयड ब्राउजर में इस्टॉल कर सकते हैं AdBlock प्लगइन

लॉलीपॉप से ऊपर के वर्जन के सैमसंग के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक अच्छा फीचर सामने आया है. इसके इंटरनेट ब्राउजर में ऐड ब्लॉक करने वाला प्लगइन यूज किया जा सकता है.

Advertisement
X
सैमसंग मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर में अब लगा सकेंगे AdBlcok
सैमसंग मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर में अब लगा सकेंगे AdBlcok

Advertisement

यह खबर उन यूजर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं है जो सैमसंग का स्मार्टफोन यूज करते हैं और इंटरनेट ब्राउजिंग में काफी ऐड की वजह से परेशान होते हैं. सैमसंग ने अपने एंड्रॉयड लॉलीपॉप और उससे नए वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन ब्राउजर के लिए एक नया अपडेट जारी किया है.

इस अपडेट के बाद यूजर्स बिना ऐड के इंटरनेट सर्फिंग के लिए इसमें ऐड ब्लॉकर प्लग-इन ऐड कर सकते हैं. गौरतलब है कि डेस्कटॉप ब्राउजर्स के लिए कई प्लग-इन हैं जो ऐड ब्लॉक करते हैं. ऐड ब्लॉकर यूज करके यूजर्स मोबाइल की बैट्री और डेटा बचा सकते हैं.

सैमसंग के एंड्रॉयड ब्राउजर यूजर्स इस ब्राउजर के लिए AdBlcok प्लग-इन डाउनलोड कर सकते हैं. यह फ्री टूल है जिसे दो लाख से ज्यादा प्लैटफॉर्म्स पर इंस्टॉल किया गया है. यह क्रोम, ओपेरा और iOS के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर यूजर्स अब सैमसंग के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी गूगल क्रोम यूज करते हैं और क्रोम के मोबाइल ब्राउजर में एड ब्लॉकर ऐड करने का ऑप्शन नहीं है. हालांकि डेस्कटॉप के लिए क्रोम ब्राउजर में AdBlock ऐड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement