scorecardresearch
 

iPhone के लिए WhatsApp का नया अपडेट जारी, जुड़े हैं कुछ खास फीचर्स

व्हाट्सएप ने iOS के लिए नया अपडेट जारी किया है और अब आईफोन यूजर्स भी व्हाट्सएप के जरिए PDF फाइल्स भेज सकेंगे.

Advertisement
X
iOS के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट
iOS के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट

Advertisement

हाल में व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड के लिए अपडेट जारी किया है जिसमें कई नए फीचर्स जुड़े हैं. अब आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट आया है जिसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इनमें PDF फाइल्स शेयरिंग भी शामिल है.

iPhone यूजर्स को व्हाट्सएप में मिलेंगे ये फीचर्स

- अब किसी चैट या ग्रुप पर क्लिक करके ये तय कर सकते हैं कौन से फोटोज या वीडियो को गैलरी में सेव करना है और किसे डिलीट. इसके अलावा, सेव मीडिया को ऑन करके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली से चैट्स के लिए इसे ऑन कर सकते हैं.

-  आप किसी भी फोटो और वीडियो को गैलरी में सेव नहीं करना चाहते हैं इसके लिए Never ऑप्शन दिया गया है. इसे सेलेक्ट करके अपनी गैलरी का स्पेस बचा सकते हैं.

- चैटिंग के दौरान यूजर्स को नए मैसेज आने का नोटिफिकेशन्स मिलेंगे जिससे उन्हें रिप्लाई करने में आसान होगी.

Advertisement

- आईफोन यूजर्स को मिस्ड कॉल के नोटिफिकेशन्स पर्सनल चैट्स में ही मिलेंगे. पहले यह नोटिफिकेशन रिसेंट टैब में मिलता था.

- यूजर्स अब व्हाट्सएप पर एक दूसरे के साथ PDF फाइल्स भी शेयर कर सकते हैं. हाल ही में यह फीचर एंड्रॉयड के व्हाट्सएप के लिए भी जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement