लंदन स्थित गेम कंपनी वाह वाह गेम्स ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया गेम डेवलप किया है. इसका नाम है वर्डिंग. यह गेम गूगल प्ले पर उपलब्ध है और इसे एंड्रॉयड फोन और टैब के लिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
वर्डिंग एनाग्राम्स पर आधारित है. इसमें शब्द बनाने के लिए खिलाड़ी को अक्षरों को सही ऑर्डर में लगाना होता है. इसकी स्कोर लिस्ट के जरिये अपने स्कोर को दुनिया भर में इसे खेलने वालों के स्कोर से कम्पेयर किया जा सकेगा. वर्डिंग वाह वाह गेम्स की तीसरी ऐप है. यह गेम इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली और स्पैनिश भाषा में मौजूद है.