गूगल File Go ऐप लाने की तैयारी में, फाइल ट्रांसफर से लेकर क्लीनअप जैसे फीचर्स
गूगल कई ऐप्स बनाता है जिसमें से कुछ हिट होते हैं तो कुछ ऐसे फ्लॉप होते हैं कि जिनके बारे में आपको भी नहीं चलता. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी एक नए ऐप/सर्विस पर काम कर रहा है जो एयरड्रॉप जैसा काम करता है. एयरड्रॉप iOS में दिया गया एक फीचर है जिसके जरिए iOS डिवाइस यानी आईफोन में फाइल ट्रांसफर किए जाते हैं.
Asus के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब इतने में खरीदें
ताइवान के हैंडसेट मेकर Asus ने अपने ZenFone 3 Max की कीमत में कटौती की घोषणा की है. ZC520TL नाम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से घटकर 9,999 रुपये हो गई है. ये कीमत सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू कर दी गई है. इसे पिछले साल नवंबर में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
Redmi Y1-Y1 Lite सेल: 3 मिनट से भी कम में बिके डेढ़ लाख यूनिट्स
Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite भारत में बुधवार को पहली बार सेल में मौजूद थे और इन्हें ग्राहकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिली. भारत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने दावा किया है कि बुधवार को पहली सेल में तीन मिनट से भी कम समय में 150,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई.
Honda Grazia स्कूटर भारत में लॉन्च, यहां जानें तमाम खूबियां
Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने आज अपने नए स्कूटर Grazia को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 57,897 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये 125cc स्कूटर है. इस स्कूटर को यंग और शहरी इलाके के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस वजह से इसे काफी प्रिमियम बनाया गया है और इसमें मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं.
एयरटेल ने इस 448 और 499 रुपये के इन दो प्लान से दी है जियो को टक्कर
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने नए प्लान की शुरुआत की है. ये प्लान Infinity Postpaid के तहत पेश किए गए हैं. कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान लॉन्च किए हैं जो देश भर के कस्टमर्स के लिए हैं. ये दोनों प्लान को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे जियो को टक्कर देने के मकसद से लॉन्च किया गया है. चूंकि हाल ही में जियो ने अपने प्लान को महंगा किया है इसलिए एयरटेल का पास ज्यादा कस्टमर बटोरने का मौका भी है.