पिछले कुछ महीनों से लगातार एंड्रॉयड के नए वर्जन के नाम को लेकर एंड्रॉयड लवर्स खासे उत्साहित हैं. गूगल ने लोगों से अगले वर्जन एंड्रॉयड के नाम को लेकर राय भी मांगी. माना जा रहा था कि Android 7 का नाम Nutella होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, गूगल ने एंड्रॉयड 7 के नाम Nougat रखने का फैसला किया है.
कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एंड्रॉयड के लोगो को नूगट के ऊपर दिखाया गया है. गौरतलब है कि एंड्रॉयड के सभी वर्जन का नाम किसी एल्फाबेटिकल ऑर्डर में होता है और किसी मीठे के नाम से ही होता है. जैसा कि हालिया एंड्रॉयड वर्जन का नाम मार्शमैलो है और इससे पहले वाले का नाम लॉलीपॉप था.
पिछले महीन कंपनी ने Google I/O के दौरान यूजर्स को एंड्रॉयड के नए वर्जन के नामों का सुझाव देने को कहा गया था . हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या इस नाम पर ज्यादातर लोगों के मत थे, या गूगल ने खुद ही इसे रखा है.
गौरतलब है कि Android Nougat का बीटा वर्जन नेक्सस डिवाइस के लिए जारी किया जा चुका है. इसमें कई खास फीचर्स हैं जिनमें सबसे खास मल्टी विंडो फीचर, नया नोटिफिकेशन और नंबर ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं.