ताइवान की कंपनी HTC ने गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के साथ 3 साल तक नेक्सस डिवाइस बनाने के लिए करार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस साल दो नेक्कस स्मार्टफोन पेश कर सकती है और इसके लिए इसका डेवेलपमेंट शुरू किया गया है.
गौरतलब है कि Nexus 5X बनाने वाली कंपनी LG ने इस साल नेक्सस न बनाने का ऐलान किया है जिसके बाद गूगल ने अगले नेक्सस के लिए फिर से HTC का रूख किया है. आपको बता दें कि HTC ने ही 2010 में गूगल का पहला Nexus डिवाइस बनया था. इसके बाद कंपनी ने 2014 में Nexus 9 टैबलेट बनया.
लीक्ड खबरों के मुताबिक HTC अगने नेक्सस में 3D टच फीचर वाला डिस्प्ले दे सकती है. हालांकि पहले कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन M10 लॉन्च करने के तैयारी में है. इसके लिए यूट्यूब पर टीजर भी जारी किया गया है.
गूगल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O मई में होने वाला है जहां कंपनी एंड्रॉयड के नए वर्जन, क्रोम ओएस सहित नया Nexus स्मार्टफोन लॉन्च करेगी . इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर काउंट-डाउन शुरू कर दिया गया है.