इस बात के संकेत मिले हैं कि गूगल अपने प्रतीक्षित फोन नेक्सस 6 स्मार्टफोन और नेक्सस 9 टेबलेट को आज लॉन्च करेगा. फॉर्ब्स पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने ब्लॉग में इनके उतारे जाने की घोषणा करेगा.
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल इस मामले में बिल्कुल चुप्पी साधे हुए है और कोई भनक नहीं लगने दे रहा है. बताया जाता है कि गूगल के करीबी लोगों ने ही यह संकेत दिया है कि गूगल बुधवार को इन्हें लॉन्च करेगा. यह लोग जानते हैं कि गूगल नेक्सस 6 को शामु का नाम दिया गया है और इसे अमेरिकी कंपनी मोटोरोला बना रही है. इसके विपरीत नेक्सस 9 का निर्माण एचटीसी कर रही है. इसे वोलांतिस का नाम दिया गया है.
समझा जाता है कि नेक्सस 9 टेबलेट 17 अक्टूबर से प्रीऑर्डर के जरिये मिलेगा. ग्राहक इसकी डिलीवरी 3 नवंबर को पा सकेंगे. इसके 16 जीबी मॉडल की कीमत अमेरिका में 399 डॉलर होगी. यह 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ होगा. इसका स्क्रीन 8.9 इंच का होगा. नेक्सस6 के बारे में अभी कुछ खास सूचना नहीं मिल पाई है. आज ही इसके प्री ऑर्डर की तिथियां घोषित होंगी. इसका स्क्रीन 6 इंच का होगा. इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और इसका रैम 3जीबी का होगा.