भारत बेसब्री से एप्पल के बहुप्रतीक्षित आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का इंतजार कर रहा है और लोग इसे दीवाली के पहले लेना चाहते हैं. एक आर्थिक अखबार के मुताबिक, कंपनी के भारत स्थित मैनेजमेंट ने अमेरिकी कंपनी से कहा है कि वह यहां दीवाली के पहले यह नया हैंडसेट सप्लाई करे लेकिन वह दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
बताया जाता है कि आईफोन6 और 6प्लस की भारी मांग को देखते हुए कंपनी अपने प्रॉडक्ट भारत भेजने को तैयार नहीं है. वह चाहती है कि जब वहां और चीन की मांग काफी पूरी हो जाए तो ही यह फोन भारत भेजा जाए. इसका मतलब हुआ कि वह नवंबर के पहले भारत में अपने प्रॉडक्ट नहीं भेजेगी.
उधर भारतीय मैनेजमेंट और रिटेलर दीवाली के पहले आईफोन6 और 6प्लस की खेप चाहते हैं ताकि वे त्यौहारों में खरीदारी करने वालों को यह बेच सकें. उस समय बिक्री भी ज्यादा होगी. 23 अक्टूबर को दीवाली है और भारतीय मैनेजमेंट का कहना है कि अगर उस समय तक सप्लाई नहीं आई तो सैमसंग और ब्लैकबेरी अपने उत्पादों से बाजार में छा जाएंगी.
फिलहाल ग्रे मार्केट में मिल रहा iPhone 6
भारत में इस समय एप्पल के आईफोन6 और 6 प्लस की बेहद मांग है और यहां यह ग्रे मार्केट में बिक रहा है. पत्र के अनुसार ईबे में आईफो6 और 6प्लस 57,900 रुपए से लेकर 1.29 लाख रुपए तक में मिल रहा है. यह उसके मॉडलों और जीबी पर निर्भर करता है. अगर यह दीवाली के बाद भारत में आया तो यहां इसकी वह बिक्री नहीं होगी क्योंकि तब तक काफी ग्राहक दूसरे फोन खरीद चुके होंगे.
बताया जाता है कि सैमसंग और सोनी कुछ बढ़िया स्मार्टफोन दीवाली के पहले उतारने जा रहे हैं. इनके आ जाने के बाद आईफोन का पहले जैसा क्रेज़ नहीं रह जाएगा. अभी यह फोन मुंबई, कोलकाता वगैरह में ब्लैक में मिल रहा है और इसकी कीमत तय नहीं है. कंपनी ने यह अब तक नहीं बताया है कि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी.